Online Aadhar Update ||ऑनलाइन आधार में परिवर्तन करे ।
Online Aadhar Update Chenges आधार कार्ड परिवर्तन सेवा फिर शुरू घर बैठे पाये ये सुविधा बदले नाम पता जन्म दिनांक और मोबाइल नंबर आपको भी आधार में कोई जानकारी अपडेट करानी है तो संस्था UIDAI ने एक बार फिर घर बैठे अपना नाम, पता, जन्मतिथि (Date of Birth) और लिंग (Gender) अपडेट करा सकते हैं. बता दें बीच में यूआईडीएआई ने एड्रेस के अलावा सभी डेमोग्राफिक डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा को बंद कर दिया था UIDAI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. इस लिंक पर https://ssup.uidai.gov.in/ssup / क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट कराएं. बीच में बंद हो गई थी यह सुविधा आपको बता दें बीच में आप सिर्फ एड्रेस को ही अपडेट कर सकते थे. इसके अलावा कोई भी डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको सेंटर पर जाना होता था. यानी आप घर बैठे कोई अपडेशन नहीं कर सकते थे, लेकिन अब यह सुविधा फिर से शुरू हो गई है. >> इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट पर जाना होगा. >> यहां आपको 'माई आधार' सेक्शन में जाकर 'अपडेट योर आधार' पर जाना होगा. >> इसके बाद 'अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन...